BJP में शामिल हुए TMC के 5 बागी नेता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी चार अन्य तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गए. बनर्जी ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी. उनके साथ विधायक प्रबीर घोषाल और वैशाली डालमिया और हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती एक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे और भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की. घोषाल और डालमिया को हाल में तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था.
from Videos https://ift.tt/3ouHBe5
from Videos https://ift.tt/3ouHBe5
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి