पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले नई पार्टी
पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. बंगाल के मुस्लिमों के बीच प्रभाव रखने वाले पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने बड़ा सियासी दांव खेला है. विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपनी नई पार्टी गठन करने का ऐलान किया है. अब्बास सिद्दीकी ने अपने नए दल को 'इंडियन सेक्युलर फ्रंट' नाम दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वादों को पूरा नहीं किया है. माना जा रहा है कि वह असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं.
from Videos https://ift.tt/2XZATls
from Videos https://ift.tt/2XZATls
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి