ट्रैक्टर परेड में सुरक्षा के लिए चार तरह की टीमें बनाईं गईं हैं: मंजीत सिंह, किसान नेता
दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस के साथ साथ किसानों की ट्रैक्टर परेड भी होने जा रही है. ट्रैक्टर रैली की तैयारियों को देखते हुए कहा जा रहा है कि देश में अलग अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर संग, रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. पुलिस के लिए सुरक्षा चिंता तो है ही, किसान संगठनों के लिए भी यह बड़ी चुनौती है. रैली की सुरक्षा की जिम्मेदारी मंजीत सिंह राय को मिली है. उनसे बात की मुकेश सिंह सेंगर ने.
from Videos https://ift.tt/39fClGO
from Videos https://ift.tt/39fClGO
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి