दीप सिद्धू-लक्खा सिधाना के खिलाफ केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन किसानों द्वारा बुलाई गई ट्रैक्टर रैली में लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में दर्ज प्राथमिकी में अभिनेता दीप सिद्धू और गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना के नाम भी लिए हैं. दिल्ली पुलिस ने हिंसा मामले में करीब 25 FIR दर्ज की हैं. पुलिस ने बताया कि अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने कई किसान नेताओं को भी नोटिस भेजा है.

from Videos https://ift.tt/3qQlpwu

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे