ट्रैक्टर रैली हिंसा : सिर पर चोट लगने से हुई थी युवक की मौत

ट्रैक्टर रैली हिंसा के दौरान उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले 24 वर्षीय युवक नवरीत सिंह की मौत हो गई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर चोट लगना बताया गया है. नवरीत को गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है. किसान और परिजन आरोप लगा रहे थे कि उसे गोली मारी गई है. युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. नवरीत के दादा ने कहा है कि मौत की वजह चाहें जो भी हो, आंदोलन जारी रहना चाहिए.

from Videos https://ift.tt/3iS8FCA

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे