हम शिवराज सरकार से डरने वाले नहीं : अरुण यादव
मध्य प्रदेश में शनिवार को पुलिस ने कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. वे लोग राजधानी भोपाल में किसानों के समर्थन में और तीनों नए कृषि कानूनों के विरोध में राजभवन की ओर मार्च कर रहे थे. पुलिस ने बीच रास्ते में ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत 20 नेताओं को हिरासत में भी ले लिया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता शिवराज सरकार से डरने वाले नहीं हैं.
from Videos https://ift.tt/368YLr7
from Videos https://ift.tt/368YLr7
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి