'जय श्री राम' का नारा लगाते ढहा दिया टॉयलेट
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 'जय श्री राम' का नारा लगाते हुए सरकारी बस अड्डे पर बने एक टॉयलेट कॉम्प्लेक्स पर धावा बोला और उसे ढहा दिया. उनका कहना था कि यह मंदिर की दीवार से सटा हुआ है. हालांकि करीब 40 साल पुराना यह शौचालय मंदिर की दीवार से कुछ फीट दूर बना है. मंदिर और शौचालय के बीच एक पतली गली भी है. बस अड्डा होने की वजह से यहां बड़ी तादाद में मुसाफिर आते हैं, इसलिए हाल ही में पुराने शौचालय को आधुनिक शक्ल दी गई थी.
from Videos https://ift.tt/3sEoDFb
from Videos https://ift.tt/3sEoDFb
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి