गाजीपुर बॉर्डर पर जुट रहे किसान, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की अपील के बाद गाजीपुर बॉर्डर के हालात बिल्कुल बदल गए हैं. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड समेत कई राज्यों से लोग उन्हें समर्थन देने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं. सुबह से किसानों की संख्या भी बढ़ती दिखाई दे रही है और उनका गुस्सा भी बढ़ता दिखाई दे रहा है. धरनास्थल पर कल काफी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई थी. किसानों की संख्या बढ़ने के साथ ही सुरक्षाबल लौट गए.

from Videos https://ift.tt/3pt1pzz

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे