TMC की रैली में हिंसक नारेबाजी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई!

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की सड़कों पर साल भर में दूसरी बार विवादित नारा 'गोली मारो' (देशद्रोहियों को गोली मारो) गूंजा. इस बार मौका था राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की पदयात्रा का, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं, सांसदों समेत ममता बनर्जी सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी शामिल थे. दक्षिणी कोलकाता में यह पदयात्रा विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के रोड शो के जवाब में आयोजित की गई थी. टीएमसी ने इस पदयात्रा में अपना शक्ति प्रदर्शन किया.

from Videos https://ift.tt/35Zy5sM

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे