मुजफ्फरनगर : बेकाबू कार ने बारातियों को मारी टक्कर, 1 की मौत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शादी का जश्न मातम में बदल गया. दरअसल, दुल्हन कार के सनरूफ से बाहर निकल डांस कर रही थी, उस वक्त ये हादसा हुआ. दुल्हन के दोस्त-रिश्तेदार धीरे-धीरे चल रही कार के साथ नाचते-गाते जा रहे थे. तभी सामने से आ रही एक बेकाबू कार उनसे टकरा गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, और 12 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
from Videos https://ift.tt/3pr5yTP
from Videos https://ift.tt/3pr5yTP
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి