मध्य प्रदेश के सीधी जिले में नहर में गिरी बस, 48 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस मंगलवार सुबह पुल से नहर में गिर गई और इस हादसे में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए गये हैं. सीधी जिले के अधिकारियों ने को बताया, ‘‘बचाव दलों ने बाणसागर नहर से अब तक 48 शव बाहर निकाल लिए हैं. अधिकारियों के अनुसार यह हादसा सीधी जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर पटना गांव में हुआ. बस सीधी से सतना जा रही थी.

from Videos https://ift.tt/37jizc8

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे