मध्य प्रदेश के सीधी जिले में नहर में गिरी बस, 48 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस मंगलवार सुबह पुल से नहर में गिर गई और इस हादसे में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए गये हैं. सीधी जिले के अधिकारियों ने को बताया, ‘‘बचाव दलों ने बाणसागर नहर से अब तक 48 शव बाहर निकाल लिए हैं. अधिकारियों के अनुसार यह हादसा सीधी जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर पटना गांव में हुआ. बस सीधी से सतना जा रही थी.
from Videos https://ift.tt/37jizc8
from Videos https://ift.tt/37jizc8
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి