कोलकाता: सफाई करने उतरे 4 सफाईकर्मियों की मौत, तीन अस्पताल में
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक दुखद हादसा सामने आया है. यहां चार सफाई कर्मियों की मौत हो गई है. शुरुआती खबरों से पता चल रहा है कि सफाई के काम में जुटे कर्मचारियों की कार्बन मोनोऑक्सइड गैस के कारण दम घुटने से मौत हुई. तीन सफाईकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं. पीड़िता परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है. अधिकारियों ने घटना की जांच की बात की है.
from Videos https://ift.tt/3dQpvBj
from Videos https://ift.tt/3dQpvBj
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి