महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 8,623 नए मामले आए, 51 मौतें हुईं

महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोविड-19 के 8,000 से अधिक नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,46,777 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के 8,623 नए मामले आए और 51 मौतें हुईं. अधिकारी ने कहा कि महामारी के कारण राज्य में मौत का आंकड़ा 52,092 तक पहुंच गया. पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया.

from Videos https://ift.tt/2ZYPLS8

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे