मुंबई एयरपोर्ट पर धरी गई विदेशी महिला, 9 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

18 फरवरी को मुंबई एयरपोर्ट से एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है. इस महिला के पास से करीब तीन किलोग्राम हेरोइन (Heroin) बरामद हुई है. इसने हेरोइन को ट्रॉली बैग में छिपाकर रखा था. इसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हवाई मार्ग से इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी हैरान करने देने वाली बात है. ये महिला अफ्रीकी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुताबिक, महिला के दो बच्चे हैं और पति ने उसे छोड़ दिया है. इसलिए पूरे परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी इसी पर है. आसानी से पैसे कमाने की लालच में यह तस्करों के जाल में फंस गई.

from Videos https://ift.tt/2NMPGOj

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे