BJP को जवाब देने के लिए TMC लाई नया नारा- 'बंगाल को चाहिए अपनी बेटी'

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को नया नारा जारी किया, जिसमें कहा गया है कि बंगाल सिर्फ अपनी बेटी को सीएम के रूप में देखना चाहता है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कल एक रैली में यह नारा दिया. उन्होंने कहा कि आइए बाहरियों को गुड बाय कहें. बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.

from Videos https://ift.tt/3dKrqHV

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे