सिंघु बॉर्डर: किसान आंदोलन में शामिल प्रदर्शनकारी ने दिल्ली पुलिस पर किया हमला

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे एक प्रदर्शनकारी किसान ने पुलिस पर हमला कर दिया. घटना मंगलवार रात 8 बजे की है. प्रदर्शन कर रहे किसानों में से एक किसान ने तलवार के दम पर पुलिसकर्मी की कार छीन ली और मुकरबा चौक की तरफ भागा. मुकरबा चौक पर पुलिस को पीछे आता देख प्रदर्शनकारी ने कार छोड़ एक शख्स की स्कूटी छीन ली. पुलिसकर्मियों ने जब किसान को घेर लिया तो उसने एक अधिकारी पर तलवार से हमला कर दिया. SHO की उंगली और गर्दन में चोटें आई हैं.

from Videos https://ift.tt/3u55ixt

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे