इलाज के लिए अस्पताल आई महिला को गार्ड ने घसीटकर बाहर निकाला
मध्य प्रदेश के खरगोन के जिला अस्पताल से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. अस्पताल के गार्ड ने इलाज के लिए आई एक महिला को करीब 300 मीटर तक घसीटते हुए अस्पताल से बाहर सड़क पर लाकर छोड़ दिया. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है, जिसके बाद सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा ने गार्ड को हटाने का आदेश जारी किया है.
from Videos https://ift.tt/3qEZrgf
from Videos https://ift.tt/3qEZrgf
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి