महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष की अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को धमकी
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है और आम लोग परेशान हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इस इजाफे को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग राज्य में नहीं होने देने का चेतावनी दी है. पटोले ने इन दोनों एक्टरों पर महंगाई के दौर में खामोशी अख्तियार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये दोनों एक्टर, केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार के समय बहुत ट्वीट करते थे. लेकिन अब, जब नरेंद्र मोदी की सरकार में महंगाई इतनी बढ़ गई है और अब जब पेट्रोल की कीमतें 80, 90, पूरे सौ हो गई है तो इन दोनों ने चुप्पी साध रखी है.
from Videos https://ift.tt/3s4Gns0
from Videos https://ift.tt/3s4Gns0
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి