गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के आरोपी लक्खा सिधाना ने बठिंडा में अगले हफ्ते रैली बुलाई

गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा भड़काने के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा वांछित एक व्यक्ति ने किसानों के आंदोलन के पक्ष में 23 फरवरी को बठिंडा में एक जनसभा बुलाई है. गैंगस्टर से कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना ने शनिवार को सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो मेंलोगों से उसके कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की. सिधाना ने वीडियो में कहा, ‘‘ हम पिछले सात माह से प्रदर्शन कर रहे हैं अब यह प्रदर्शन अपने चरम पर है और इस संबंध में हम 23 फरवरी को बठिंडा जिले के मेहराज गांव में बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.’’

from Videos https://ift.tt/3ukf6nu

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे