पामेला गोस्वामी के मामले में बीजेपी नेता राकेश सिंह गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा नेता राकेश सिंह को मादक पदार्थ जब्ती मामले में संलिप्तता के आरोप में कोलकाता से करीब 130 किलोमीटर दूर पूर्व बर्दमान जिले के गलसी से मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर के बंदरगाह क्षेत्र में भाजपा की प्रदेश समिति के सदस्य के घर में प्रवेश करने से रोकने के आरोप में कोलकाता पुलिस की मादक निरोधक पदार्थ इकाई ने उनके दो बेटों को भी गिरफ्तार किया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजुमो) की राज्य सचिव पामेला गोस्वामी को उनके एक दोस्त और निजी सुरक्षा गार्ड के साथ 19 फरवरी को दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था. उनकी कार से करीब 90 ग्राम कोकीन मिली थी. गोस्वामी ने आरोप लगाया था कि यह सिंह की साजिश है.
from Videos https://ift.tt/3bxTprs
from Videos https://ift.tt/3bxTprs
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి