देश प्रदेश: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को झेलना पड़ा किसानों का गुस्सा

उत्तर प्रदेश के शामली में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की अगुवाई में पहुंचे बीजेपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को किसानों का भारी विरोध झेलना पड़ा. यहां पर किसानों ने गांव में एंट्री करने वाले रास्ते पर ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर प्रतिनिधिमंडल का रास्ता रोक दिया. इतना ही नहीं, किसानों ने BJP मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल नए कृषि कानूनों को लेकर खाप चौधरियों से मिलने के लिए गांव पहुंचा था. इस दौरान बालियान के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.

from Videos https://ift.tt/3bprNVr

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे