पतंजलि की कोरोना की दवा 'कोरोनिल' पर विवाद, जानें असली बात

योगगुरु बाबा रामदेव ने कोरोनावायरस के इलाज के लिए जो दवा (Coronil) बनाने का दावा किया है, उसको लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. पिछली बार रामदेव ने जब दावा किया था कि उन्होंने कोरोना की दवा बना ली है तो भी विवाद हुआ था और इस बार भी हुआ है. पतंजलि से जुड़े एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि कोरोनिल WHO से मान्यता प्राप्त है, लेकिन अब डब्ल्यूएचओ ने साफ कर दिया है कि उसने अब तक किसी भी दवा की न तो समीक्षा की और न ही कोई सर्टिफिकेट दिया है.

from Videos https://ift.tt/3br10Id

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे