चेन स्नैचिंग का विरोध करने पर महिला को मारा चाकू
दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में बीती रात चैन स्नैचिंग का विरोध करने पर महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना वंहा लगे CCTV में कैद हो गई. मृतक महिला का नाम सिमरन कौर है, वह 25 साल की थी. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है की कैसे दो महिलाएं जा रही हैं, तभी पीछे से एक बदमाश आता है और महिला की चेन छीनने की कोशिश करता है. चाकू मारकर लुटेरा वहां से फरार हो गया. .
from Videos https://ift.tt/2NCh5TH
from Videos https://ift.tt/2NCh5TH
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి