ट्रैक्टर में तेल भरवाकर रखें, किसी भी वक्त जाना पड़ सकता है दिल्ली : राकेश टिकैत
किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश में किसान पंचायत का सिलसिला लगातार जारी है. उधर, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश के शामली में किसान महापंचायत में कहा कि किसान अपने ट्रैक्टर में ईंधन भरवा कर तैयार रहें, किसान आंदोलन से कभी भी बुलावा आ सकता है. बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है.
from Videos https://ift.tt/3uF1gw7
from Videos https://ift.tt/3uF1gw7
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి