देश में COVID-19 के एक्टिव केस फिर डेढ़ लाख के पार

महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामले बढ़ने के बीच देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिर डेढ़ लाख से ऊपर पहुंच गई है. इससे पहले नवंबर में इतने सक्रिय मरीज थे. बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की तुलना में 4,000 से ज्यादा नए मामले आए हैं, जिससे एक्टिव केस बढ़ गए हैं. सोमवार को लगातार पांचवां दिन था, जब नए केसों की संख्या, ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा दर्ज की गई.

from Videos https://ift.tt/2MeAmcX

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे