Covid-19 : एक मार्च से टीके का दूसरा दौर होगा शुरू

कोरोना वायरस के खिलाफ जनवरी में जो टीकाकरण शुरू हुआ था, अब उसका दूसरा दौर शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरुआत एक मार्च से होने जा रही है. एक मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग हैं, उन्हें टीका लगना शुरू हो जाएगा. जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है और उनकी उम्र 45 साल से पार हैं. उन्हें भी टीका लगेगा. माना ये जा रहा है कि प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन की कीमत करीब तीन सौ रुपए हो सकती है.

from Videos https://ift.tt/3spaACf

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे