GST और ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में 'भारत बंद'
जीएसटी और महंगे ईंधन के खिलाफ देशभर के व्यापारिक संगठनों सहित कई परिवहन संगठनों ने शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया है. कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जीएसटी (GST) नियमों की समीक्षा की मांग करते हुए यह बंद बुलाया है. बता दें कि हाल ही में जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स एक्ट में किए गए संशोधन किए गए हैं, जिनका ये संगठन विरोध कर रहे हैं. भारत बंद के दौरान, बाजार बंद रहेंगे और धरने भी दिए जाएंगे.
from Videos https://ift.tt/3aX5N4Y
from Videos https://ift.tt/3aX5N4Y
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి