किसानों से बातचीत के लिए सरकार तैयार : NDTV से बोले कृषि मंत्री तोमर

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अन्नदाताओं से बातचीत की अपील की है. NDTV से बातचीत में कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि भारत सरकार किसानों और कृषि क्षेत्र के हित के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है. आंदोलित किसानों से हमने कई चरण की बातचीत है और हम आगे भी चर्चा के लिए तैयार हैं. किसान हर क्लॉज पर चर्चा करें और बताएं दिक्कत कहां है.

from Videos https://ift.tt/3k5JDk8

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे