कोरोनिल: रामदेव के दावों पर सवाल, WHO बोला- किसी दवा को मंजूरी नहीं दी
बाबा रामदेव ने कुछ दिन पहले कोरोना के इलाज के लिए अपनी दवा कोरोनिल (Coronil) पेश की थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और नितिन गडकरी की मौजूदगी भी इसे लॉन्च किया गया. बाबा रामदेव का दावा था कि कोरोनिल को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मंजूरी मिली है. हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साफ किया है कि उसने कोरोना की किसी भी दवा को मंजूरी या सर्टिफिकेट नहीं दिया है.
from Videos https://ift.tt/37xt2R1
from Videos https://ift.tt/37xt2R1
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి