फिर दागदार हुई यूपी पुलिस, ढाबा संचालक समेत 10 को झूठे केस में फंसाया
उत्तर प्रदेश के ऐटा से हैरान कर देने का मामला सामने आया है. ढाबा संचालक के भाई ने एटा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायतकर्ता के अनुसार कुछ पुलिसकर्मी चार फरवरी को ढाबे पर खाना खाने आए. इस दौरान पैसों को लेकर झड़प हो गई. शिकायतकर्ता के अनुसार कहासुनी के बाद पुलिस ने ढाबे पर अवैध शराब का फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया. जिसके बाद ढाबा संचालक को एक महीने जेल में भी काटने पड़े.
from Videos https://ift.tt/2QBp98f
from Videos https://ift.tt/2QBp98f
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి