महाराष्ट्र में फिर डरा रहा है कोरोना, 24 घंटों में रिकॉर्ड 30 हजार से ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 30,535 नए संक्रमित सामने आए हैं वहीं 99 और मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2479682 हो गई. अगर मुंबई की बात करें तो शहर में 3,775 नए मरीज मिले हैं जो कि इस महामारी की शुरूआत के बाद से शहर में एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं शहर में 10 मरीजों की मौत हो गई. बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को COVID-19 के 27 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे.
from Videos https://ift.tt/3vPCauU
from Videos https://ift.tt/3vPCauU
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి