छत्तीसगढ़ में कोरोना की डरावनी रफ्तार, कोरोना के मामलों देश में दूसरे नंबर पर
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 4563 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,49,187 हो गई है. राज्य में यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी अधिक संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं, राज्य में बुधवार को 67 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 772 लोगों ने गृह पृथक-वास पूरा किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 39 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से 24 घंटे के दौरान 28 लोगों की तथा पिछले दिनों 11 लोगों की मौत हुई है.
from Videos https://ift.tt/3m7bLV9
from Videos https://ift.tt/3m7bLV9
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి