Covid-19 के आंकड़ों में बड़ा उछाल, एक दिन में 43,846 नए मामले

भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस से फैली महामारी कोविड-19 लगातार बढ़ रही है. रविवार यानी 21 मार्च, 2021 की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 43,846 नए मामले सामने आ चुके हैं और इसके साथ देश में एक्टिव केस फिर 3 लाख के पार चले गए हैं. साथ ही आज सुबह तक दर्ज हुए ये मामले इस साल के सबसे ऊंचे आंकड़े हैं.

from Videos https://ift.tt/3tHgIXi

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे