कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती, UP में अनुमति के बाद ही निकलेगा जुलूस
उत्तर प्रदेश शासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए होली सहित अन्य पर्वों तथा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार को सभी जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते हुए राज्य में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिये. इसके तहत सुरक्षित दूरी का पालन करने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर हर व्यक्ति को मास्क लगाना जरूरी होगा तथा बिना अनुमति के जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा.
from Videos https://ift.tt/2QCXrbn
from Videos https://ift.tt/2QCXrbn
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి