भारत में कहर बरपाता कोरोना, 24 घंटों में संक्रमण के 3.52 लाख नए मामले

देश में कोरोना के नए केसों में बढ़ोत्‍तरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख के आंकड़े को पार कर गया है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,52991 केस सामने आए हैं.जबकि इस अवधि में कोरोनावायरस संक्रमण से 2,812 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.लगातार पांचवां दिन देश में तीन लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्‍या भी बढ़ते हुए 2813658 पहुंच गई है.

from Videos https://ift.tt/32KW8K4

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे