बेंगलुरु में दिल दहलाने वाला मंजर, एक साथ 42 शवों का अंतिम संस्कार
बेंगलुरु में बढ़ती मौतों के चलते श्मशान घाटों पर दबाव है. बेंगलुरु से बेहद दर्द भरी तस्वीरें सामने आ रही हैं. ये तस्वीर बेंगलुरु में बनाए गए नए श्मशान की है, जहां 42 शवों का अंतिम संस्कार किया. बेंगलुरु में एक ही दिन में 270 लोगों की मौत हुई है. ये नया श्मशान घाट एक हफ़्ते पहले ही बनाया गया है ताकि शहर के दूसरे श्मशानों पर से दबाव को कम किया जा सके.
from Videos https://ift.tt/3vv1s0p
from Videos https://ift.tt/3vv1s0p
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి