कर्नाटक में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, श्मशान में भी लंबी लाइन
कर्नाटक में संक्रमण दिल्ली और मुम्बई की ही तरह रफ्तार पकड़ चुका है. 30 हज़ार नए मामले सामने आए हैं, जिनमे से 60 फीसदी के आसपास यानी 17 हज़ार सिर्फ बेंगलुरु से हैं. यहां शमशानों में लंबी क़तार दिख रही है तो बेड्स के लिए अस्पतालो के चक्कर लगाते मरीज़ और उनके रिश्तेदार नजर आ रहे हैं. निहाल किदवई की रिपोर्ट.
from Videos https://ift.tt/3dOyyST
from Videos https://ift.tt/3dOyyST
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి