दिल्ली में लॉकडाउन शुरू, क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद
दिल्ली में पहले नाइट कर्फ्यू, फिर वीकेंड कर्फ्यू और अब पूरा लॉकडाउन. राजधानी में सोमवार रात 10:00 बजे से लेकर अगले सोमवार सुबह 5:00 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. ई-पास के जरिए आवाजाही भी हो सकेगी. दिल्ली में 25 हजार मामले सामने आने के बाद केजरीवाल सरकार ने इस फैसले का ऐलान किया.
from Videos https://ift.tt/3guA6DD
from Videos https://ift.tt/3guA6DD
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి