यूपी : गांव वालों ने नहीं करने दिया अंतिम संस्कार, बुजुर्ग साइकिल पर शव लेकर भटकते रहे
उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक तस्वीर में सफेद दाढ़ी वाले एक बुज़ुर्ग शख्स साइकिल से एक महिला का शव ले जा रहे हैं, और दूसरी तस्वीर में महिला का शव साकिल समेत गिर गया है और मायूस होकर वो माथे पर हाथ रखे शव से थोड़ी दूर बैठे हुए हैं. यह मामला जिले अम्बरपुर गांव की है, जहां के तिलकधारी की पत्नी की सरकारी अस्पताल में कोविड से मौत हो गई.
from Videos https://ift.tt/3xIjLkS
from Videos https://ift.tt/3xIjLkS
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి