देश प्रदेश: UP में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, ऑक्सीजन की कमी के बाद चक्काजाम
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में यहां स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं और लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर दिखाई दे रहा है. ऑक्सीजन नहीं मिलने से बड़ी संख्या में मरीज़ों की जान पर ख़तरा मंडरा रहा है. आगरा के ज़्यादातर अस्पतालों में या तो ऑक्सीजन ख़त्म हो गया है या कुछ ही घंटों का बचा है. ऐसे में मरीज़ों के तीमारदार परेशान हैं और उन्होंने एनएच-2 यानी आगरा-कानपुर हाइवे स्थित एपेक्स अस्पताल पर जमकर हंगामा किया. ये लोग सड़क पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया.
from Videos https://ift.tt/3xsYiMn
from Videos https://ift.tt/3xsYiMn
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి