पिछले 24 घंटों में 2.67 लाख से ज्यादा नए मामले, 4529 की मौत

भारत में कोविड-19 का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस के नए मामलों में जहां थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 4529 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है. बताया जा रहा है कि एक दिन का यह आंकड़ा पूरे विश्व में अब तक का सबसे ज्यादा है. वहीं, इस दौरान 2,67,334 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल समंक्रमितों की संख्या 2,54,96,330 पहुंच गई है. देश में अभी भी 32,26,719 कोरोना वायरस के सक्रिय मामलें हैं.

from Videos https://ift.tt/3ouADY2

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे