बार्ज पी-305 हादसा: DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान
हाल ही में आए 'ताउते' तूफान की वजह से कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है. ताउते की वजह से पी-305 बार्ज और टग बोट वरप्रदा डूब गए थे. दोनों पर कुल 274 लोग सवार थे, जिसमें से 188 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 86 लोगों के शव बरामद हुए हैं. हालांकि, 20 के करीब शव इतनी खराब हालात में मिले हैं उनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है. देखिए रिपोर्ट...
from Videos https://ift.tt/3oPZSEg
from Videos https://ift.tt/3oPZSEg
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి