एंटीगुआ से लापता हुआ भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी

भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी एंटीगुआ और बरबुडा से भी लापता हो गया है. चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने बताया कि हीरा कारोबारी के गायब होने से उनका परिवार परेशान है और मुझे इस पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि फिलहाल एंटीगुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन परिवार चोकसी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. ज्यादा जानकारी दे रही हैं, नीता शर्मा.

from Videos https://ift.tt/2RHlkz6

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे