हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, साथी भी पकड़ा गया
ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया. सुशील के साथी अजय को भी पकड़ा गया है. स्पेशल सेल ने उन्हें दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुशील पर एक लाख रुपये जबकि साथी अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बताते चलें कि सुशील सिंह 4 मई के बाद से ही एक पहलवान की कथित हत्या के मामले में फरार चल रहे थे.
from Videos https://ift.tt/34aWlH3
from Videos https://ift.tt/34aWlH3
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి