हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, साथी भी पकड़ा गया

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया. सुशील के साथी अजय को भी पकड़ा गया है. स्पेशल सेल ने उन्हें दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुशील पर एक लाख रुपये जबकि साथी अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बताते चलें कि सुशील सिंह 4 मई के बाद से ही एक पहलवान की कथित हत्या के मामले में फरार चल रहे थे.

from Videos https://ift.tt/34aWlH3

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे