बंगाल: तूफान 'यास' के चलते उफान पर समंदर, दीघा में रिहायशी इलाकों में घुसा पानी
चक्रवात यास अब से कुछ ही घंटे बाद ओडिशा के धामरा बंदरगाह और बालासोर के बीच तट से टकराएगा. बंगाल के दीघा में तूफान से पहले काफी तेज हवाएं चल रही हैं. समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैं. समुद्र का पानी शहर में घुस गया है. एहतियात के तौर पर कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. सेना को तैनात किया गया है. तूफान के मद्देनजर एनडीआरएफ ने पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 115 टीमों की तैनाती की है. देखिए ये रिपोर्ट...
from Videos https://ift.tt/34mMPRa
from Videos https://ift.tt/34mMPRa
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి