कोरोना से लड़ने के लिए DRDO ने तैयार की एंटीबॉडी डिटेक्शन किट
डीआरडीओ ने कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी डिटेक्शन किट तैयार किया है. इसे दिल्ली के वैनगार्ड डायग्नॉस्टिक्स के सहयोग से विकसित किया गया है. DIPCOVAN (डिप्कोवैन) किट के ज़रिए ये पता लगाया जा सकता है कि इंसान के शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए ज़रूरी एंटीबॉडी या प्लाज़्मा है या नहीं. इस किट को 1000 से ज़्यादा मरीज़ों पर टेस्ट किया जाएगा. जून के पहले हफ़्ते में यह बाज़ार में लॉन्च हो जाएगा. हर टेस्ट की क़ीमत 75 रुपये होगी.
from Videos https://ift.tt/3fAWEjL
from Videos https://ift.tt/3fAWEjL
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి