तेलंगाना में 10 दिन के भीतर स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला

कोरोना की दूसरी लहर अब उतार पर दिख रही है. इसके चलते कई जगहों पर लॉकडाउन में काफी ज्यादा ढील दी गई है. लेकिन तेलंगाना सरकार ने फिर से स्कूल और कॉलेजों को खोलने का फैसला किया है. इससे राज्य कई हलकों में चिंता बढ़ गई है. कुछ लोग इसे गैर जिम्मेदाराना फैसला बताते हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि सरकार इस फैसले पर फिर से विचार करे.

from Videos https://ift.tt/2UbT5cK

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे