कोरोना का डायबिटीज से क्या है कनेक्शन? क्यों बढ़ रहे हैं मामले?

डायबिटीज के मरीज अचानक से बढ़ते हुए दिख रहे हैं. ये जो मरीज हैं उनमें कोविड कनेक्शन नजर आ रहा है. यानी 10 से 15 फीसदी एक्सपर्ट बता रहे हैं कि वैसे कोविड के मरीज हैं, जोकि इलाज के दौरान या फिर रिकवरी के बाद डायबिटीज के शिकार हुए हैं. लेकिन इसमें हैरानी की बात ये है कि ज्यादातर जो मरीज हैं, उनका पहले का मेडिकल हिस्ट्री नहीं था. इन लोगों में पहले से शुगर नहीं था. लेकिन कोविड के बाद इनमें शुगर की समस्या दिख रही है. जिस वजह से ये लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. क्योंकि इन लोगों में हाई लेवल शुगर की समस्या देखने को मिल रही है.

from Videos https://ift.tt/35oBOzA

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे