कश्मीर के नेता केंद्र सरकार के रवैये से असहमत, दिल्ली में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
जम्मू-कश्मीर के आठ दलों के नेताओं के साथ 24 जून को प्रधानमंत्री मोदी की जो बैठक हुई इसको एक अच्छी शुरुआत बताया गया. कई इस तरह की चीजें भी सामने आ रही हैं जिन्हें लेकर यह साफ कहा जा रहा है कि मोदी सरकार का जो रवैया है वह जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं को पसंद नहीं है. आज गुपकार गठबंधन के कुछ नेताओं ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. खास तौर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस उमर अब्दुल्ला और फारुक अब्दुल्ला ने साफ कहा कि वे मोदी सरकार के राज्य का पहले परिसीमन कराने और फिर चुनाव कराने के रवैये से सहमत नहीं हैं.
from Videos https://ift.tt/2T26rZa
from Videos https://ift.tt/2T26rZa
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి