भारतीय सैन्य ठिकाने पर पहला ड्रोन अटैक, सुरक्षा बढ़ाई गई

जम्मू एयरपोर्ट के तक़नीकी इलाक़ों में हुए धमाकों में ड्रोन और पेलोड का इस्तेमाल हुआ है. NDTV से जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग़ सिंह ने इसकी पुष्टि की है. वायुसेना के आधिकारिक बयान के मुताबिक आज तड़के एयरपोर्ट के तकनीकी इलाके में 2 धमाके हुए. एक धमाका खुले इलाके में और दूसरा धमाका इमारत में हुआ. बम स्क्वॉड और फ़ॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं. NIA की टीम भी जांच में जुटी हुई है.

from Videos https://ift.tt/3A7NKE6

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे